रिफंड लेने के लिए पंजीकरण करा लें स्मार्ट कार्ड धारक : नरेशपाल सिंह

संवाद सहयोगी मोदीनगर परिवहन विभाग द्वारा कुछ महीनों पहले स्मार्ट कार्ड सेवा को बंद कर ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:42 PM (IST)
रिफंड लेने के लिए पंजीकरण करा लें स्मार्ट कार्ड धारक : नरेशपाल सिंह
रिफंड लेने के लिए पंजीकरण करा लें स्मार्ट कार्ड धारक : नरेशपाल सिंह

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

परिवहन विभाग द्वारा कुछ महीनों पहले स्मार्ट कार्ड सेवा को बंद कर दिया गया था। कार्ड धारकों को उनके कार्ड में पड़ी राशि भी रिफंड कर दी गई थी। लेकिन, कुछ कार्ड धारक ऐसे भी रह गए थे, जिन्हें कार्ड की राशि का रिफंड नहीं मिला था। इसके साथ ही बहुत से लोगों ने नए कार्ड के लिए आवेदन भी किया था। अब ऐसे लोग भी अपना रिफंड पा सकते हैं। आज यानि गुरुवार को बस स्टैंड पर जाकर रिफंड के लिए पंजीकरण करा लें। इस बारे में परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेशपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में कई जगहों पर फर्जी स्मार्ट कार्ड होने की विभाग को सूचना मिल रही थी। जिसके चलते कुछ महीने पहले इन स्मार्ट कार्ड को बंद करने के आदेश जारी हुए थे। उस समय बहुत से लोगों को कार्ड में पड़ी राशि रिफंड कर दी गई थी। लेकिन, बहुत से लोग रिफंड मिलने से वंचित रह गए थे। ऐसे लोगों को भी रिफंड दिलाना विभाग की जिम्मेदारी है। इसीलिए, आज यानि गुरुवार को रिफंड प्राप्त करने के लिए लोग बस स्टैंड पर रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने नए कार्ड के लिए आवेदन किया था। वे भी आवेदन शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। अब विभाग द्वारा बस में सफर करने के लिए केवल टिकट व मासिक पास ही निर्धारित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी