आनलाइन शापिग कंपनी पर लगाया दस हजार की ठगी का आरोप

संवाद सहयोगी मुरादनगर थाना क्षेत्र की ब्रज विहार कालोनी निवासी एक महिला ने वजन कम करने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 03:36 PM (IST)
आनलाइन शापिग कंपनी पर लगाया दस हजार की ठगी का आरोप
आनलाइन शापिग कंपनी पर लगाया दस हजार की ठगी का आरोप

संवाद सहयोगी, मुरादनगर :

थाना क्षेत्र की ब्रज विहार कालोनी निवासी एक महिला ने वजन कम करने की दवा बेचने के नाम पर एक आनलाइन शापिग कंपनी पर दस हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।

नगर की ब्रज विहार कालोनी में महिला सुधा राय अपने परिवार के साथ रहती हैं। सुधा के अनुसार गत वर्ष हुए आपरेशन के चलते उनका वजन काफी बढ़ गया था। जिसके चलते करीब एक माह पूर्व उन्होनें टीवी पर वजन कम करने वाली एक दवा का विज्ञापन देखा था, जिसमें एक माह में वजन कम करने का दावा किया गया था। महिला ने दस हजार रुपये में दवा का कोर्स मंगा लिया।

महिला का आरोप है कि एक माह दवा खाने के बाद लाभ होने के स्थान पर उसे बीपी जैसी दूसरी समस्याएं पैदा हो गई हैं। पीड़िता ने जब शापिग कंपनी की हेल्पलाइन पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होनें जवाब देने से इन्कार दिया। महिला ने शापिग कंपनी पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी