व्यापारी से सेटेलाइट फोन बरामद

By Edited By: Publish:Wed, 28 Mar 2012 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2012 12:42 AM (IST)
व्यापारी से सेटेलाइट फोन बरामद

गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र : स्थानीय अभिसूचना इकाई ने कविनगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से सेटेलाइट फोन बरामद किया है। व्यापारी के पास सेटेलाइट फोन कहां से आया और इसका क्या इस्तेमाल हो रहा था। इसकी जांच की जा रही है। एलआइयू ने कविनगर थाने में व्यापारी के खिलाफ देश में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन रखने के लिए पोस्ट एंड टेलीग्राफ एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

कविनगर के बी 45 निवासी हर्षवर्धन जैन का कई देशों में फर्टिलाइजर, केमिकल, आयरन, स्टील और प्राकृतिक गैसों का व्यापार हैं। इसके चलते वह विदेश में आते-जाते हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने उनसे टी जेड-5 एसजी 2520 मॉडल का सेटेलाइट फोन बरामद किया। पुलिस इस फोन के इस्तेमाल की जांच कर रहा है। एलआइयू के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेंद्र पाल सिंह ने इस संबंध में कविनगर थाने में तहरीर दी है कि भारत में बिना अनुमति के सेटेलाइट फोन रखना प्रतिबंधित है। इसके लिए पोस्ट एंड टेलीग्राफ एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की जाए।

रडार से सेटेलाइट फोन की मिली लोकेशन

स्थानीय अभिसूचना इकाई की क्षेत्राधिकारी मोहनी पाठक ने बताया कि हर्षवर्धन जैन नवंबर में भारत आए थे। उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से सेटेलाइट फोन रिचार्ज कराया। फोन रिचार्ज होते ही एक्टिवेट हो गया और इसकी लोकेशन रडार पर आ गई। एलआइयू ने यह फोन कविनगर से बरामद कर लिया। सीओ का कहना है कि फोन के इस्तेमाल और आरोपी की भूमिका की जांच की जा रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी