टैक्सी में चलाने के लिए लूटी थी कार, तीन गिरफ्तार

इंदिरापुरम पुलिस ने वाहन लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार व चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों ने 25 जून को इंदिरापुरम क्षेत्र से हथियारों के बल पर कार लूट ली थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 06:55 PM (IST)
टैक्सी में चलाने के लिए लूटी थी कार, तीन गिरफ्तार
टैक्सी में चलाने के लिए लूटी थी कार, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : इंदिरापुरम पुलिस ने वाहन लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार व चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों ने 25 जून को इंदिरापुरम क्षेत्र से हथियारों के बल पर कार लूट ली थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह कार उन्होंने टैक्सी में चलाने के लिए लूटी थी। लूट के बाद वह कार को दनकौर ले गए थे और कार को वहां छुपा दिया था। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।

शुक्रवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी वैभव कृष्ण व एएसपी रवि कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित दनकौर निवासी दीपक, विजयनगर निवासी वामिक व कैलाभट्ठा निवासी नौशाद हैं। उन्होंने बताया कि दीपक का बड़ा भाई ओला कैब का चालक है, उसकी तरह दीपक भी कैब चलाना चाहता था, इसके चलते उसने कार लूट की योजना बनाई। दीपक ने नौशाद व वामिक को 20-20 हजार रुपये का लालच देकर लूट की घटना के लिए तैयार किया। इसके बाद आरोपितों ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा विस्टा से कांति प्रसाद की कार हथियारों के बल पर उस समय लूट ली जब वह कार घर के बाहर खड़ी कर धो रहे थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह मोटरसाइकिल चोरी की है अथवा लूट की, इस बारे में जांच की जा रही है। इसके साथ ही बदमाशों का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी