राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर फ्लाइओवर की राह आसान

विवेक त्यागी, गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर जाम से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। द

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 09:15 PM (IST)
राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर फ्लाइओवर की राह आसान
राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर फ्लाइओवर की राह आसान

विवेक त्यागी, गाजियाबाद :

राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर जाम से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली-मेरठ हाईवे जल्द ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकार क्षेत्र में आ जाएगा। इसके साथ ही राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर फ्लाइओवर की राह आसान हो जाएगी। जीडीए अफसरों के मुताबिक, फ्लाइओवर का स्ट्रक्चर डिजाइन आइआइटी से फाइनल होने और पीडब्ल्यूडी से मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

यह थी दिक्कत

दिल्ली-मेरठ हाइवे यानि एनएच-58 पहले नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अधिकार क्षेत्र में था। इसके चलते इस मार्ग पर कहीं भी निर्माण कार्य करने से पूर्व एनएचएआइ की मंजूरी अनिवार्य थी। दिल्ली-मेरठ हाइवे यानि एनएच-58 पर स्थित राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर फ्लाइओवर बनाने के लिए जीडीए ने कई बार एनओसी के लिए एनएचएआइ में आवेदन किया। मगर एनएचएआइ ने एनओसी नहीं दी। वर्ष 2016 में एनएचएआइ ने दिल्ली-मेरठ हाइवे से एनएच का दर्जा खत्म कर दिया। इसके बाद जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर फ्लाइओवर बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए सेतु निगम से करार किया और पाइल टे¨स्टग का काम शुरू कराया।

--

एनसीआर प्ला¨नग बोर्ड ने इसलिए लगाई रोक

दिल्ली-मेरठ हाइवे से एनएच का दर्जा खत्म होने के बाद जीडीए ने फ्लाइओवर के लिए कार्रवाई आगे बढ़ाई तो एनसीआर प्ला¨नग बोर्ड ने प्रस्तावित हाईस्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए रोक लगाई। इसके बाद जीडीए अफसरों ने एनसीआर प्ला¨नग बोर्ड के अफसरों के साथ बैठक की। फ्लाइओवर के डिजाइन के साथ कुछ जरूरी संशोधन हाईस्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट के डिजाइन में कराकर फ्लाइओवर की बाधा दूर की गई। फ्लाइओवर का डिजाइन फाइनल स्वीकृति के लिए आइआइटी में है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने से इसलिए राह होगी आसान

सेतु निगम के अफसरों की माने तो दिल्ली-मेरठ हाइवे के पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में जाने के संबंध में एनएचएआइ ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही पीडब्ल्यूडी से भी इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। क्योंकि एनएचएआइ केन्द्र सरकार के अधीन आती है, ऐसे में वहां से किसी भी मामले में एनओसी लेने में काफी दिक्कतें आती हैं। पीडब्ल्यूडी यूपी सरकार की संस्था हैं दिल्ली-मेरठ हाइवे के पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने से एनओसी मिलने में काफी आसानी होगी।

--

दिल्ली से मेरठ आने-जाने वालों को होगा फायदा

चौराहे पर फ्लाइओवर बनने से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से मेरठ आने-जाने वालों को ही होगा। फ्लाइओवर बनने से राहगीर बिना रुके गंतव्य तक फर्राटा भर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी