मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी मिशन इंद्रधनुष को गंभीरता से लें

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 09:16 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी मिशन इंद्रधनुष को गंभीरता से लें और टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करें। यदि कहीं कोई लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में मिशन इंद्रधनुष टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष की शत प्रतिशत सफलता के लिए एमओआईसी बेहतर समन्वय के साथ काम करें। काम इस तहर से किया जाए कि कोई बच्चा छूट न पाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोल्ड चैन हर दशा में बनायी रखी जाए। जो वायल खोली जाए उस पर मार्कर से खोलने की तिथि अवश्य दर्ज की जाए। जिलाधिकारी ने लोनी की कम प्रगति पर नाराजगी जताई। बैठक में परियोजना अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा एमओआइसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी