UP Board Result 2019: फीरोजाबाद के 82860 परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें

हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र छात्राओं ने दी थी परीक्षा। दोपहर साढ़े 12 बजे वेबसाइट पर अपलोड होगा परिणाम।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 11:28 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 11:28 AM (IST)
UP Board Result 2019: फीरोजाबाद के  82860 परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें
UP Board Result 2019: फीरोजाबाद के 82860 परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कनें

फीरोजाबाद, जेएनएन। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल बस कुछ ही देर में घोषित होने वाला है। जिले के हाईस्कूल के 45520 एवं इंटरमीडिएट के 37334 परीक्षार्थियों की मेहनत का फल आज मिलेगा। रिजल्ट को देखते हुए परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ गई, वहीं अभिभावक उत्सुक दिखाई दिए।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती बरती गई। स्कूल एवं कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए तो सचल दस्ते भी सक्रिय रहे थे। हाईस्कूल 45526 एवं इंटरमीडिएट 37334 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं। हालांकि सख्ती के चलते एक हजार से अधिक ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड शनिवार दोपहर में परीक्षाफल घोषित करेगा। ऐसे में परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हो गईं। परीक्षार्थियों ने एक बार फिर से बोर्ड के प्रश्नपत्र निकल लिए और उन पर सही जवाबों के आधार पर जितने नंबर का अनुमान लगाया, उसके आधार पर अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पापा वादा निभाने की कर लो तैयारी...

कई बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावकों ने अच्छे नंबर आने पर उन्हें उपहार देने का वायदा किया था। किसी ने साइकिल दिलाने को कहा तो किसी ने बाइक। खुद पर विश्वास रखने वाले बच्चे शुक्रवार को ही अपने पापा से कहते नजर आए कि तैयारी कर लो, कल वायदा निभाना है।

विशेषज्ञ की राय

परीक्षाफल घोषित होने से पहले बच्चों की काउंसङ्क्षलग करनी चाहिए। बच्चों को समझाएं कि वह नंबर को लेकर ङ्क्षचतित न हों, जीवन में कई परीक्षाएं आती हैं। अक्सर माता-पिता सुबह से ही बच्चों से कहते हैं, कि नंबर कम नहीं आने चाहिए, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि अब रिजल्ट में सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए बच्चों पर दवाब न डालकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।

- डॉ. एबी चौबे, प्रोफेसर मनोविज्ञान, एसआरके पीजी कॉलेज

इस वेबसाइट पर देखें परिणाम

डीआइओएस रीतू गोयल ने बताया कि परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे करीब बोर्ड द्वारा अपलोड किया जाएगा। परीक्षार्थी यूपीबोर्डरिजल्ड2019 पर परिणाम देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी