पेट्रोल पंप, एटीएम पर चस्पा कराए पोस्टर,बांटे मास्क

रूकता को पीसीबी ने बढ़ाई सक्रियता -मलिन बस्तियों में पहुंची टीम गरीबों को किया जागरूक जागरण संवाददाता फीरोजाबाद कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सामाजिक संस्थाओं की मदद से विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत लोगों को शारीरिक दूरी का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 10:41 PM (IST)
पेट्रोल पंप, एटीएम पर चस्पा कराए पोस्टर,बांटे मास्क
पेट्रोल पंप, एटीएम पर चस्पा कराए पोस्टर,बांटे मास्क

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। इसके बावजूद लोग बिना वजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पीसीबी के अधिकारियों ने सामाजिक संस्था शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति के सहयोग से पेट्रोल पंप, बैंक व एटीएम पर जागरूकता के लिए तैयार कराए पोस्टर चस्पा किए गए। वहां आने-जाने वाले लोगों को शरीरिक दूरी का पालन, मास्क लगाने को प्रेरित किया। शिवा पर्यावरण संस्था द्वारा तैयार कराए मास्क वितरित किए गए। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, संस्था सचिव रामप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में सदस्यों ने मलिन बस्तियों, झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों को मास्क वितरित किए। अशोक शुक्ला, नीरज राजपूत, दीपक यादव, रविद्र कुमार, दीपक शुक्ला, डॉ. सुमन चौहान ने मास्क वितरण में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी