दफ्तरों में गैरहाजिर मिले कर्मी, डीपीओ सहित तीन को नोटिस

सीडीओ ने पकड़ी लापरवाही बगैर प्रार्थना पत्र लेते अवकाश -आठ कर्मचारी मिले गैरहाजिर देरी से पहुंचने वालों से जवाब- तलब।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 06:04 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 06:04 AM (IST)
दफ्तरों में गैरहाजिर मिले कर्मी, डीपीओ सहित तीन को नोटिस
दफ्तरों में गैरहाजिर मिले कर्मी, डीपीओ सहित तीन को नोटिस

-सीडीओ ने पकड़ी लापरवाही, बगैर प्रार्थना पत्र लेते अवकाश

-आठ कर्मचारी मिले गैरहाजिर, देरी से पहुंचने वालों से जवाब- तलब

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : गुरुवार को सीडीओ ने विकास भवन के दफ्तरों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। कार्यालयों में 50 फीसद से ज्यादा कर्मियों की गैरहाजिर पर डीपीओ, डीएचओ एवं सहायक अभियंता लघु सिचाई को नोटिस जारी किया है। वहीं गैरहाजिर मिले आठ कर्मियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

सीडीओ नेहा जैन को उपस्थिति रजिस्टर में कई अनियमितताएं भी मिलीं। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के नाम के आगे पंजिका में टी या सीएल अंकित थी, लेकिन आकस्मिक अवकाश का स्वीकृत प्रार्थना पत्र पंजिका में नहीं था। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में चार कर्मचारियों में से तीन की सीएल लगी थी, लेकिन कोई प्रार्थना पत्र नहीं था। लघु सिचाई कार्यालय में कार्यरत पांच में से मात्र एक कर्मचारी ही उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में छह कर्मियों के सापेक्ष मात्र तीन ही उपस्थित थे। तीनों कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या 50 फीसद से कम होने को सीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों का अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं है। तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। वहीं जिला पंचायत राज कार्यालय के लेखाकार नरेंद्र शर्मा एवं पत्रवाहक संजय सिंह बगैर सूचना के गैरहाजिर मिले। उर्दू अनुवाद शमा बेगम, कनिष्ठ सहायक अश्वनी कुमार एवं सरोज देर से हाजिर हुए। लघु सिचाई दफ्तर में वरिष्ठ सहायक प्रशांत जैन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जयपाल सिंह गैरहाजिर मिले। डीएस राजौरिया, राहुल गर्ग देरी से उपस्थित हुए। परियोजना अधिकारी नेडा के रामानंद किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी दफ्तर में चालक मुकेश गुप्ता एवं रामदत्त शर्मा गैरहाजिर थे। वहीं सर्वेश कुमार देरी से पहुंचे। इन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी