खनन के वाहनों में माइन टैग हुई जरूरी

बिना कोई नहीं कर सकेगा वाहन खनन का कार्य।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:11 PM (IST)
खनन के वाहनों में माइन टैग हुई जरूरी
खनन के वाहनों में माइन टैग हुई जरूरी

जासं, फीरोजाबाद: मौरम, गिट्टी, बालू एवं अन्य खनिज पदार्थाें को लाने ले जाने वाले वाहनों में माइन टैग अब अनिवार्य हो गया है। इसके बिना कोई वाहन खनन का कार्य नहीं कर सकेगा। एडीएम एपी श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए मंगलवार को एक शिविर एआरटीओ कार्यालय में लगाया जाएगा, जिसमें ये टैग लगाए जाएंगे। शिविर सुबह 10 से शाम छह बजे तक चलेगा।

टूंडला के नए एटीएम बने मेजर विराट:

टूंडला: उत्तर मध्य रेलवे टूंडला के सहायक यातायात प्रबंधक के पद पर तैनात जे. संजय कुमार के मंडल यातायात प्रबंधक बनने के बाद रिक्त चल रहे एटीएम पद पर रविवार को मेजर विराट मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह 2007-13 के मध्य सेना में तैनात रहे। उन्होंने बताया कि रेलवे में यह पहली उनकी तैनाती है।

chat bot
आपका साथी