कोरोना संक्रमितों की मौत बनी चिता का सबब

कोरोना संक्रमितों की मौत बनी चिता का सबब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:08 AM (IST)
कोरोना संक्रमितों की मौत बनी चिता का सबब
कोरोना संक्रमितों की मौत बनी चिता का सबब

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने पर मंडलायुक्त आगरा ने चिता जताई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ²ढ़ इच्छाशक्ति के साथ मरीजों का इलाज करने के लिए प्रेरित किया। मंडलायुक्त अनिल कुमार शुक्रवार को आईजी जोन ए सतीश गणेश के साथ विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।उन्होंने सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को सौ फीसद क्वारंटाइन किया जाए। जिन व्यक्तियों में बुखार, खांसी, जुखाम, सांस लेने में दिक्कत जैसे थोड़े भी लक्षण पाए जाएं उनकी तत्काल कोरोना जांच कराएं। सीएमओं को सख्त निर्देश दिए कि कोरोना के मरीजों को अनावश्यक इधर-उधर रेफर न करें। बल्कि पूरी ²ढ़ता के साथ उनका उपचार करें। तभी जिले में बढ़ती कोरोना मृत्यु संख्या कि दर में कमी आएगी। मंडलायुक्त ने टूंडला में सभी प्राइवेट अस्पतालों को टीम भेजकर खुलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो प्राइवेट डॉक्टर इलाज करने से बच रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि जिन श्रमिकों को अब तक राहत राशि नहीं मिली है उनका सर्वे कर पोर्टल पर अपडेट कराएं।डॉक्टर प्रताप को निर्देश दिए कि वह कोरोना के सैंपल बढ़ाएं। बैठक के बाद मंडलायुक्त ने शिकोहाबाद के प्राथमिक विद्यालय अंगदपुर के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। बैठक में डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिद्र पटेल, सीडीओ नेहा जैन, नगर आयुक्त विजय कुमार, सभी एसडीएम और डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी