टूंडला में भंवर और नारखी में महावीर ने ली प्रमुख की शपथ

जेएनएन, फीरोजाबाद: क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में भगवा लहराने के बाद जीते हुए प्रमुख भंवर और महावीर ने अपने-अपने ब्लाक प्रमुख की शपथ शुक्रवार को ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:54 PM (IST)
टूंडला में भंवर और नारखी में महावीर ने ली प्रमुख की शपथ
टूंडला में भंवर और नारखी में महावीर ने ली प्रमुख की शपथ

जेएनएन, फीरोजाबाद: क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में भगवा लहराने के बाद जीते हुए प्रमुख शुक्रवार को सत्तासीन हो गए। टूंडला में कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में भंवर ¨सह और नारखी में महावीर बघेल को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलाई गई। जसराना में गुरुवार को ही शपथ ग्रहण हो चुका था।

टूंडला खंड विकास कार्यालय में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी ¨सह बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए प्रदेश और केन्द्र सरकार से धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि जनता ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा ही उनकी समस्याओं का निदान करा सकती है। नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख भंवर ¨सह को एसडीएम रामसूरत पांडे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. बहादुर ¨सह ने किया। चेयरमैन रामबहादुर चक, ब्रज क्षेत्र मंत्री उदय प्रताप ¨सह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हनुमंत ¨सह बघेल, दीपक चौधरी, सुरेश बघेल, हरीश चौधरी आदि मौजूद रहे।

उधर, नारखी में निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुख महावीर ¨सह बघेल को जिला कृषि अधिकारी रवीकांत ने शपथ दिलाई। यहंा कैबिनेट मंत्री प्रो.एसपी ¨सह बघेल ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन संभव नहीं है। चुनाव नजदीक आते ही इनमें सीट बंटवारे को लेकर टकराव हो जाएगा। भाजपा इस बार भी परचम लहराएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान नेत्रपाल ने की और संचालन शैलेंद्र प्रताप ने की।

chat bot
आपका साथी