कड़ी सुरक्षा के बीच आज निकलेगी आंबेडकर शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: आंबेडकर शोभायात्रा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगी। इसके लिए शनिवार को पुलिस अफसरों ने बैठक कर योजना बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 11:03 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच आज निकलेगी आंबेडकर शोभायात्रा
कड़ी सुरक्षा के बीच आज निकलेगी आंबेडकर शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: आंबेडकर शोभायात्रा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी। अनहोनी से निपटने के लिए आगरा व मथुरा से जिले को फोर्स उपलब्ध कराया गया है। शोभायात्रा रूट और प्रमुख चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी लगाई गई है। पुलिस की नजरें अराजक तत्वों पर रहेंगी। जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर एसएसपी ने फोर्स को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

सुहागनगरी में आंबेडकर शोभायात्रा रविवार दोपहर करीब एक बजे से निकाली जाएगी। शोभायात्रा अध्यक्ष बनवारीलाल नीरज के अनुसार, यात्रा नई बस्ती आंबेडकर भवन से प्रारंभ होगी। यहां से सदर बाजार से रसूलपुर पार्क पहुंचेगी। इसके बाद वापस मुहम्मदपुर सर्कुलर रोड, डाकखाना चौराहा, रामलीला चौराहा, कोटला चुंगी, नगला मिर्जा बड़ा, सैलई रोड, ठारपूठा चौराहा, इंद्रा कॉलोनी, रैपुरा रोड, कोटला चुंगी होते हुए नगला करन ¨सह स्थित डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय पर पहुंचेगी। इस संबंध में उन्होंने डीएम से सड़कों के गड्ढे भरवाने, तार ऊंचे कराने, सोडियम लाइटें लगवाने, रसूलपुर पार्क के बाहर से वाहन स्टैंड हटवाने और सफाई व्यवस्था की मांग की है। शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हर एक झांकी के साथ पुलिस व पीएसी लगाई गई है। एक दिन पूर्व एसएसपी डॉ. मनोज कुमार ¨सह ने रामचंद्र पालीवाल हॉल में फोर्स को दिशा निर्देश दिए। सभी से कहा कि वे ड्यूटी पर पूरी मुस्तैदी के साथ रहें। चेतावनी दी है कि जो भी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसपी सिटी राजेश कुमार ¨सह, एसपी ग्रामीण महेंद्र कुमार, सभी सीओ और थानेदार मौजूद रहे।

-------- चार जोन में बांटा शहर, पैदल मार्च किया:

इस बार आंबेडकर शोभायात्रा में बड़ी संख्या में फोर्स लगाया गया है। शहर को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में दो सेक्टर बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी एसपी सिटी को बनाया गया है। ड्यूटी दोपहर एक बजे से लगाई गई हैं। रिजर्व में भी फोर्स रखा गया है, ताकि जरूरत पर तैनात किया जा सके। फोर्स की ब्री¨फग के बाद अधिकारियों ने शहर में पैदल मार्च करते हुए जनता में सुरक्षा का अहसास कराया।

------ घुड़सवार पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात:

शोभायात्रा में पुलिस के जवान घोड़ों पर तैनात रहेंगे। आगरा से चार घोड़े मंगाए गए हैं। आगरा व मथुरा से जिले को चार सीओ, 500 सिपाही, 50 एसआइ और दो कंपनी पीएसी मिली है। इनके अलावा जिले के पुलिस फोर्स को भी शहर में तैनात किया गया है।

---- शहर में नहीं आएंगे भारी वाहन:

शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान शहर में जाम न लगे, इसके लिए सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के अलावा थानों की पुलिस भी तैनात की गई है। भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा। टीएसआइ धर्मेंद्र ¨सह ने बताया सभी चौराहों पर ट्रैफिक के जवान रहेंगे। सभी को निर्देश दिए हैं कि वे जाम की स्थिति पैदा नहीं होने दें।

--------

पेचवर्क में जुटा नगर निगम: (फोटो-30)

शोभायात्रा रूट की मरम्मत में नगर निगम जुट गया है। शनिवार को सेंट्रल चौराहा, नई बस्ती, सदर बाजार, इमामवाड़ा आदि सड़कों में हुए गड्ढों पर पेचवर्क कराया गया। नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया सफाई व्यवस्था के लिए विशेष टीम गठित कर दी है, जो सुबह से ही अपने काम में लग जाएंगे, वहीं प्रकाश विभाग की टीम भी लाइट आदि दुरुस्त करने में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी