करबला में दिखी टेंशन, फोर्स तैनात

By Edited By: Publish:Thu, 02 Aug 2012 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2012 08:15 PM (IST)
करबला में दिखी टेंशन, फोर्स तैनात

निज प्रतिनिधि, फीरोजाबाद: भुजरियां विसर्जित किए जाने वाले विवादित स्थल करबला को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन टेंशन में दिखा। सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद भी एक युवक यहां भुजरियां विसर्जित करने पहुंचा तो उसे पुलिस ने दबोच लिया।

कालांतर में करबला के तालाब में मुस्लिम समाज के लोग ताजिए सुपुर्द-ए-खाक करते थे, वहीं हिंदू समाज के लोग भुजरियों का विसर्जन। जगह को लेकर दोनों समुदाय के बीच विवाद हो गया था। मुस्लिम समाज इस जगह को अपनी बताते हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर यहां भुजरियों के विसर्जन के दौरान दोनों समुदाय आमने-सामने न आ जाएं, इसी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहता है। गुरुवार को सुबह से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की यहां तैनाती कर दी गई। बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रहा। करबला के प्रत्येक व्यक्ति को एक दिन पहले ही हिदायत दे दी गई थी कि कोई यहां भुजरियों का विसर्जन न करें, ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद भी एक व्यक्ति भुजरियां लेकर वहां पहुंच गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि भुजरियों के विसर्जन के लिए सुहाग नगर में एक स्थान चुन लिया गया है, अब उसी में यह कार्य होता है। इंस्पेक्टर दक्षिण ने बताया जिसे दबोचा गया है वह शराब के नशे में था। करबला में महिला थाने की प्रभारी अनुपम सिंह के अलावा दक्षिण कोतवाली का फोर्स मौजूद रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी