20 छात्रों में फैला चिकिनपॉक्स, खलबली
संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद (फीरोजाबाद): माधौगंज स्थित एक आवासीय स्कूल में बच्चों के बीमार होने से खलबली ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद (फीरोजाबाद): माधौगंज स्थित एक आवासीय स्कूल में बच्चों के बीमार होने से खलबली मच गई। बुखार से पीड़ित बच्चों के बदन पर दाने हो गए हैं तो उल्टियां भी करने लगे। स्कूल प्रशासन आनन-फानन में बच्चों को लेकर संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद पहुंचा। बच्चे चिकन पॉक्स से पीड़ित बताए जा रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सकों से उपचार के बाद बच्चे फिर हॉस्टल चले गए। जहां से इन्हें घर भेजने की तैयारी चल रही है।
माधौगंज में सिटी पब्लिक आवासीय स्कूल है। शुक्रवार सुबह कुछ बच्चों के चेहरे तथा शरीर पर दाने एवं फफोले नजर आए। इसकी जानकारी बच्चों ने शिक्षकों को दी। बच्चों द्वारा दानों में जलन होने की बात बताई। स्टाफ ने परीक्षण किया तो बच्चों को बुखार था। इस दौरान कुछ बच्चों को उल्टियां हुई। इससे स्कूल प्रशासन में भी खलबली मच गई। बीमार बच्चों को अन्य बच्चों से अलग कर दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद स्टाफ पीड़ित बच्चों को लेकर शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। यहां पर बच्चों को दवा देने के बाद में हॉस्टल भेज दिया। डॉ.शादिद अली ने बताया कि सिटी पब्लिक स्कूल से 20 बच्चे आए थे जो चिकिन पॉक्स से पीड़ित थे। इन्हें दवा दे दी है।
स्कूल प्रशासन का कहना है पीड़ित बच्चे होली की छुट्टी पर घर गए थे। वहां से लौटने के बाद गुरुवार को ही बच्चों को इस तरह की शिकायत हुई। पीड़ित बच्चों को उपचार दिला दिया है। बच्चों के अभिभावकों को फोन कर बच्चों को ले जाने के लिए कहा है।
यह छात्र हुए हैं प्रभावित--रामनरेश, प्रभात, गुलशन, अमोल, प्रशांत, प्रीती, शोभा, आशीष, राजू, अमन, अमन कुमार, प्रतीक, विमल, विनय, जितेंद्र तथा महेश आदि।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।