भारतीय बौद्ध भिक्षु महासम्मेलन कल से

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: भारतीय बौद्ध भिक्षुओं का दो दिवसीय महासम्मेलन 22 अक्टूबर से शहर के पीडी

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 08:06 PM (IST)
भारतीय बौद्ध भिक्षु महासम्मेलन कल से

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: भारतीय बौद्ध भिक्षुओं का दो दिवसीय महासम्मेलन 22 अक्टूबर से शहर के पीडी जैन इंटर कॉलेज प्रांगण में होगा। इसमें देश-विदेश के सैकड़ों बौद्धभिक्षु भाग लेंगे।

कार्यक्रम संरक्षक बुद्धशरण महास्थिवर ने बताया कि मानव जीवन को सुखी, समृद्ध व परिशुद्ध बनाने और सामाजिक धम्म दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह सम्मेलन हो रहा है। इसमें पूरे देश के मुख्य भिक्षुगण मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में हजारों अनुयायियों को बौद्ध दीक्षा दी जाएगी। बताया कि सम्मेलन में श्रीलंका, थाईलैंड, जापान, तिब्बत के भिक्षु भी पधारेंगे। भारतीय बौद्ध स्थलों सारनाथ, बोधगया, सिलीगुड़ी, भोपाल, नालंदा, कुशीनगर, राजनगर, सागर, इंदौर, ललवन, अकोला, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली, चेन्नई आदि शहरों के बौद्धभिक्षु भी महासम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का आयोजन धम्म ज्ञान के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसमें बौद्ध अनुयायियों का विशेष सहयोग है। उन्होंने सभी बौद्ध अनुयायियों से महासम्मेलन में भाग लेकर धम्म ज्ञान का लाभ लेने की अपील की है। सम्मेलन के दौरान नगला मिर्जा बड़ा स्थित रत्नपुंज विहार में भगवान बौद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी