तीन भाई नहर में डूबे, एक बेसुराग

फीरोजाबाद(शिकोहाबाद ): पश्चिमी बंगाल से मजदूरी करने आए एक परिवार के तीन पुत्र शनिवार उहलन भोगिनीपुर

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 06:46 PM (IST)
तीन भाई नहर में डूबे, एक बेसुराग

फीरोजाबाद(शिकोहाबाद ): पश्चिमी बंगाल से मजदूरी करने आए एक परिवार के तीन पुत्र शनिवार उहलन भोगिनीपुर ब्रांच नहर में नहाते समय डूब गए। दो को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन एक का पता नहीं चला।

नगर में स्वामी नगर के निकट सेंट रामस एकेडमी के भवन निर्माण चल रहा है। पश्चिमी बंगाल के जिला दिनाजपुर के थाना चकलिया क्षेत्र अंतर्गत गांव समस्तपुर निवासी कल्लू खां अपने परिवार के साथ मजदूरी करने आए हुए हैं। यहां उनके साथ पत्नी जहरून, तीन पुत्र अब्दुल (14) सलमान (11) शाहरुख (8) भी रहते हैं। शनिवार को तेज गर्मी और धूप से राहत पाने के लिए तीनों भाई नहर में नहाने के लिए चले गए। जब तीनों नहा रहे थे, तभी शाहरुख डूबने लगा। जिसको बचाने के लिए सलमान और अब्दुल भी पानी में कूद गए। तीनों बच्चे डूबने लगे और चीख पुकार शुरू कर दी। जिसे देख वहां मौजूद एक युवक नहर में कूद गया और सलमान और अब्दुल को बचा लिया, लेकिन शाहरुख का पता नहीं चला। जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग और निर्माण कार्य में लगे मजदूर मौके पर पहुंच गए। काफी तलाशने के बाद भी जब शाहरुख नहीं मिला। घटना की जानकारी शासन-प्रशासन को हुई। इसके बाद एसडीएम चंद्रभानु ¨सह, सीओ श्यामकांत और थानाध्यक्ष प्रदीप यादव मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गोताखोरों तथा नहर में जाल डाला। घटना स्थल से 100 मीटर तक गोताखोरों ने शाहरुख को तलाशा लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। अब भांडरी स्थित पुल पर जाल लगा दिया गया है जिससे बालक बहकर आगे न जाने पाए।

chat bot
आपका साथी