संस्कारों का संरक्षण कर रही है संस्कार भारती

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : संस्कार भारती महानगर शाखा की परिवार गोष्ठी एवं नवीन सदस्यता ग्रहण सम

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 07:54 PM (IST)
संस्कारों का संरक्षण कर रही है संस्कार भारती

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : संस्कार भारती महानगर शाखा की परिवार गोष्ठी एवं नवीन सदस्यता ग्रहण समारोह में वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को वापस लाने पर जोर दिया। समारोह में संस्कार भारती के उद्देश्यों से नवीन सदस्यों को अवगत कराया।

सीबी गेस्ट हाउस परिसर में संस्कार भारती के परिवार सम्मेलन का शुभारंभ ब्रज प्रांत अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सेठी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। श्री सेठी ने संस्कार भारती परिवार को नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए कहा संस्कार भारती पूरे देश में भारतीय संस्कृति की खोई परंपरा को वापस पाने के लिए प्रयास कर रही है। संस्कृति को जीवंत रखने एवं संस्कारों को जोड़कर चलने का कार्य करने की परंपरा संस्कार भारती में ही दिखती है। संस्कारों के संरक्षण के लिए काम करने वाली देश की एकमात्र संस्था है। अध्यक्षता कर रहे ब्रज प्रांत के संरक्षक एवं उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने कहा संस्कार भारती की मानसिकता देश एवं समाज की सेवा के लिए सेवारत रहने की है। इससे पूर्व श्रीमती मीना श्रीमाली ने ध्येय गीत की प्रस्तुति दी। संस्कार भारती परिवार के सदस्यों एवं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। 110 सदस्यों ने नूतन वर्ष की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों के साथ में संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष उद्देश्य तिवारी, नगर संरक्षक सुरेंद्र अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, नगर महामंत्री शिवकांत पलिया, एससी अग्रवाल, रमेश चंद्र बंसल, विभाग संयोजक दिनेश जैन एलआईसी, सह विभाग प्रमुख त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, जिला संयोजक रमेश चंद्र अग्रवाल, महिला साधिका समिति की अध्यक्ष कल्पना ¨सह चौहान, कार्यक्रम सह संयोजक अनुग्रह गोपाल अग्रवाल का पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रवींद्र बंसल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, दयाशंकर गुप्ता, शंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, जानकी प्रसाद अग्रवाल, दिव्य प्रकाश परिहार, दिनेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, झब्बूलाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी