ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन दबोचे

फीरोजाबाद, (टूंडला): ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुल

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:01 PM (IST)
ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन दबोचे

फीरोजाबाद, (टूंडला): ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों लूट की कई वारदातों को कबूल किया है।

मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे आरपीएफ के जवान चे¨कग कर रहे थे। तभी उनको बदमाशों के पश्चिमी आउटर के समीप छुपे होने की जानकारी मिली। सूचना पर कंपनी कमांडर अजीत तिवारी, थानाध्यक्ष जीआरपी आरपी ¨सह व उपनिरीक्षक रविन्द्र कौशिक ने पुलिस बल के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो चाकू, 130 ग्राम नशीला पाउडर, यात्रियों से लूटे गए दो मोबाइल फोन, दो हजार रुपए नकद व अन्य सामान बरामद किया गया। बदमाशों ने अपने नाम शाबिर मोहम्मद रमजान निवासी खडुवी थाना खैरा, जिला जमुई, बिहार हाल निवासी लाइनपार, टूंडला, रवि कुमार निवासी नगला रति, लाइनपार टूंडला व नजरुद्दीन उर्फ लल्ला निवासी नगला रामकिशन थाना टूंडला बताए। पकड़े गए बदमाशों ने इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, फरक्खा एक्सप्रेस, टूंडला पैसेंजर आदि ट्रेनों में लूट, चोरी व जहरखुरानी की घटनाओं को कबूल किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लाइनपार क्षेत्र बदमाशों का गढ़ बन गया है। अब तक करीब तीन दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी