गैर जनपद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू, अब जाएंगे 129 अध्यापक

जागरण संवाददाता फतेहपुर गैर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत अब जिले से 129

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:46 PM (IST)
गैर जनपद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू, अब जाएंगे 129 अध्यापक
गैर जनपद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू, अब जाएंगे 129 अध्यापक

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गैर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत अब जिले से 129 शिक्षक-शिक्षिकाएं जिले को टाटा करेंगे। अभी तक यह संख्या 66 थी जो कि बढ़कर 129 हो गई है। जिले से कार्यमुक्त करने के लिए स्कूल, ब्लाक कार्यालय और बीएसए दफ्तर में तेजी से काम चल रहा है। शासन की मंशा के अनुसार काम करने के लिए चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं सहयोग कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में गैर जिलों के कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके मूल जनपद में जाने का अवसर शासन ने दिया है। गैर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत इसबार 129 शिक्षक-शिक्षिकाएं जिले को टाटा करने जा रहे हैं। चल रही प्रक्रिया में जिले के 13 ब्लाकों और एक नगर क्षेत्र के अंतर्गत 125 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं का आवेदन विभाग को मिल चुके हैं, शेष चार चयनितों के आवेदन अभी तक नहीं मिले हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी ब्लाकों में गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त किए जाने का काम खंड शिक्षाधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। धाता और ऐरायां का काम चल रहा है, शेष ब्लाकों का काम पूरा कर दिया गया है। बचे हुए दोनों ब्लाकों का काम भी देर शाम तक पूरा होगा और कार्यमुक्त काम को खत्म कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी