चांद देख खरीदारों से बाजार हुआ गुलजार

जागरण संवाददाता फतेहपुर ईद की खुशियां रविवार को सजी बाजार में खूब इतराईं। रेडीमेड कपड़े व श्रृंगार के सामान खरीदने को होड़ लगी रही। सुबह से शाम चार बजे तक परचून की दुकानों में बेसन चना मटर बदाम छुआरा किशमिश काजू गरी का गोल मखाना पिस्ता हरा पिस्ता अखरोट छुआरा इलायची दूध मट्ठा छोला आदि की खरीदारी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 09:06 PM (IST)
चांद देख खरीदारों से बाजार हुआ गुलजार
चांद देख खरीदारों से बाजार हुआ गुलजार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जैसे ईद के चांद का दीदार हुआ, बाजार की रौनक बढ़ गई। ईद की खुशी में मुस्लिम भाई-बहनों ने जमकर खरीदारी की। रेडीमेड कपड़े व श्रृंगार के सामान खरीदने को होड़ लगी रही। सुबह से शाम चार बजे तक परचून की दुकानों में सेवईं, सूतफेनी, बेसन, चना, मटर, बादाम, छुआरा, किसमिस, काजू, गरी, मखाना, पिस्ता, हरा पिस्ता, अखरोट, इलायची, दूध, मट्ठा, छोला आदि की खरीदारी हुई।

शहर क्षेत्र के चौक बाजार, लालाबाजार, चूड़ी वाली गली, देवीगंज पन्ना मार्केट, हरिहरगंज, राधानगर आदि इलाकों में स्थित दुकानों में खासी भीड़ लगी रही। इसी तरह बिदकी तहसील व खागा तहसील में जमकर खरीदारी हुई। महिला रोजेदारों निलोफर सदफ, अशरा, रेशमा परवीन, खुशनुदा बेगम, फहमीदा बेगम आदि का कहना था कि परिवार के लिए वह मीठे दही बरा, शाही खीर, खट्टे चटपटे दही बरा, फिरीनी, किमामी सेवईं, सूतफेनी, खोया की सीर, चना, मटर की चाट आदि बनाने को खरीदारी की है और ईद में सजने संवरने के लिए मेंहदी, चूड़ियां, कंगन, सैंडिल, फैंसी कसाटा, जूती, मेडम फुटकेयर, दास व पेंसीहिल भी खरीदा है। वहीं पुरुष रोजेदारों ने अपने व बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े, जूते, टोपी, कुर्ता पैजामा लेकर खानपान की सामग्री भी खरीदी।

chat bot
आपका साथी