उद्यमियों के लिए बैंक बांटेगा सौ करोड़ का ऋण

संचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया हर स्कूल के लिए बनेंगे दो पाससंचालन का चलेगा पहिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 06:01 AM (IST)
उद्यमियों के लिए बैंक बांटेगा सौ करोड़ का ऋण
उद्यमियों के लिए बैंक बांटेगा सौ करोड़ का ऋण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन और भविष्य में आने वाली आर्थिक संकट को बैंक ऑफ बड़ौदा दूर करेगा। क्षेत्रीय प्रमुख अतुल कुमार खरे ने बताया कि किसानों, लघु और मध्यम उद्यमियों की मदद के लिए बैंक ऋण प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा के साठ हजार किसानों को 100 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बैंक प्रशासन ने इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया। आर्थिक संकट से जूझने वाला कोई भी उद्यमी समीप की शाखा में आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही उन ऋण लेने वाले लोगों को राहत देने के लिए स्वीकृत राशि का दस प्रतिशत अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। जिससे कि लॉकडाउन में आई परेशानी दूर हो सके। इस काम में उन लोगों पर विचार नहीं किया जाएगा जो कि पूर्व में डिफाल्टर घोषित किए जा चुके हैं। ऋण में कृषि, गृह, विभिन्न खुदरा लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को शामिल किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी