अनटाइड फंड न खर्च होने पर नपेंगी एएनएम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति चाहे तो बीमारियों को रोका जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 05:21 PM (IST)
अनटाइड फंड न खर्च होने पर नपेंगी एएनएम
अनटाइड फंड न खर्च होने पर नपेंगी एएनएम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति चाहे तो बीमारियों को रोका जा सकता है। इसके लिए हर साल इन समितियों को पर्याप्त धन मिलता है। लेकिन धनराशि खर्च न होने से गांवों में बीमारियां फैल रही है। शनिवार को सीएमओ डा. उमाकांत पांडेय ने सभी एएनएम को चेतावनी जारी की है कि उनके तैनाती गांव में यदि अनटाइड फंड खर्च नहीं होता है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने हर गांव के जल स्त्रोतों में ब्ली¨चग व गांव निवास कर रहे परिवारों को क्लोरीन की गोलियां तथा जल जमाव वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल छिड़कने के साथ ही प्रधान के सहयोग से सप्ताह में एक दिन फा¨गग कराने के सख्त निर्देश दिए हैं, उन्होंने इसकी मानीट¨रग के लिए होने वाले कार्यों की फोटो वाट्स एप पर मांगी है।

सीएमओ ने गांव गांव गठित वीएचएनडी के फंड को खर्च कर गांव में बीमारी फैलने से रोक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधान इस मद से फा¨गग मशीन तक खरीद सकते हैं, ताकि गांवों में मच्छरों को कम किया जा सके। मच्छरों के काटने से ही अनेक बीमारियां फैलती है। यह धनराशि खर्च की गयी या नहीं इसकी एएनएम को एक सप्ताह में देनी होगी। उन्होंने कहा कि खर्च की जानकारी के साथ ही वह प्रधान व एएनएम से संयुक्त रिपोर्ट लेंगे जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि धनराशि किस मद में खर्च की गयी। रिपोर्ट के आधार उन कार्यों का सत्यापन भी कराया कराएंगे।

chat bot
आपका साथी