तेजाब से हमले की धमकी के बाद नाबालिग रेप पीडि़ता ने स्कूल जाना छोड़ा

फतेहपुर में बिन्दकी थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद अब नाबालिग को तेजाब से नहलाने की धमकी मिल रही है। कक्षा दस की छात्रा ने दहशत में स्कूल तक जाना छोड़ दिया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 06 Nov 2017 12:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Nov 2017 01:40 PM (IST)
तेजाब से हमले की धमकी के बाद नाबालिग रेप पीडि़ता ने स्कूल जाना छोड़ा
तेजाब से हमले की धमकी के बाद नाबालिग रेप पीडि़ता ने स्कूल जाना छोड़ा

फतेहपुर (जेएनएन)। प्रदेश सरकार के महिलाओं तथा बच्चियों को सुरक्षा देने के दावे को लगातार चुनौती मिल रही है। फतेहपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। मामला सुर्खियों में आने के बाद अब दबंग पीडि़ता को तेजाब से जलाने की धमकी दे रहे हैं। इससे डरकर पीडि़ता ने स्कूल तक जाना छोड़ दिया है।  

दुष्कर्म व तेजाब के हमले के बीच सरकार चाहे जितना संजीदा हो लेकिन पुलिस की भूमिका के चलते इनमें लगाम नहीं लग पा रहा है। नाबालिग दुष्कर्म पीडि़ता को तेजाब से नहलाने की धमकी का ताजा मामला फतेहपुर जिले के बिंदकी के एक गांव का है। जहां आरोपी युवक की मां मामले में सुलह न होने पर तेजाब डलवाने की धमकी दे रही है। 

दुष्कर्म के के बाद बनी वीडियो क्लिप जानकारी के मुताबिक, बिन्दकी थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद अब नाबालिग को तेजाब से नहलाने की धमकी मिल रही है। कक्षा दस की छात्रा ने दहशत में स्कूल तक जाना छोड़ दिया है। 

यह भी पढ़ें: कब्जे के लिए अधिकारियों ने सब्जियों के खेत पर चलाए ट्रैक्टर और जेसीबी

इस नाबालिग छात्रा को पड़ोसी दबंग युवक ने अपनी मां का सहयोग लेकर बहाने से अपने घर बुलाया। इसके बाद दुष्कर्म करने के साथ ही वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करके कई बार स्कूल आते जाते समय रास्ते से अगवा कर जंगल में फिर लगातार दुष्कर्म किया। दबंग युवक से आजिज आकर किशोरी ने स्कूल छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: आइएसआइएस का संदिग्ध आतंकी अबु जैद मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पीडि़ता के परिवार के लोगों ने इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया। युवक के खिलाफ रेप सहित पाक्सो के तहत मामला दर्ज होने के बाद युवक को जेल भेजकर पुलिस ने खानापूरी कर ली। अब आरोपी युवक की मांग मामले में सुलह न होने पर तेजाब डलवाने की धमकी दे रही है। इस धमकी से दहशतजदा किशोरी ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। 

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में दूसरों की आइडी पर चल रहे एक लाख सिम

परिवार के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर किशोरी ने पुलिस से खुद की और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा का कहना है कि मामले पर संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

chat bot
आपका साथी