Move to Jagran APP

Power Crisis: ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंच गए थाने, दो रात से कार में रात बिताने को थे मजबूर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज कराने की लिखित शिकायत दी। दरअसल लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने खरीदारों से बिजली ढांचे को पूरा करने के लिए एडवांस में पैसा लिया हुआ है। इसके बाद भी लोगों की संख्या के हिसाब से बैकअप क्षमता आधी है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Wed, 22 May 2024 08:32 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 08:32 PM (IST)
बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंच गए थाने

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। भीषण गर्मी के सितम के बीच लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में बिजली संकट कम नहीं हो रहा है।

पिछले तीन दिनों में यह समस्या और गंभीर होती जा रही है। लोगों को बिजली कंपनी के प्रबंधन से निराशा हाथ लग रही है।

बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंचे कोतवाली

मंगलवार की देर रात बिजली कटने के दौरान प्रबंधन की ओर से बैकअप नहीं मिलने से नाराज श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) के निवासी देर रात बिसरख कोतवाली पहुंचे। प्रबंधन पर क्षमता के अनुसार पावर बैकअप के लिए डीजी (डीजल जनरेटर) नहीं होने लिखित शिकायत की बिसरख पुलिस को दी है।

गौरव पटेल एवं समीर कपूर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में बिजली एवं डीजल जेनरेटर बैकअप की भारी किल्लत है। एनपीसीएल की बिजली हर रोज ठप हो रही है। इस दौरान प्रबंधन के डीजी सेट से बैकअप भी नहीं मिल पाता है।

बिल्डर पर केस दर्ज कराने के लिए की शिकायत

श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज कराने की लिखित शिकायत दी। दरअसल लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने खरीदारों से बिजली ढांचे को पूरा करने के लिए एडवांस में पैसा लिया हुआ है। इसके बाद भी लोगों की संख्या के हिसाब से बैकअप क्षमता आधी है।

बिजली कटौती होने पर डीजी सेट भार नहीं झेल पा रहा है। बिल्डर की ओर से अतिरिक्त डीजी सेट लगाए नहीं गए हैं। बिजली कटते ही सोसायटी अंधेरे में डूब जाती है। बिल्डर की ओर से दिसंबर 2023 तक बिजली के ढांचे में सुधार का समय दिया। एक साल बाद भी स्थिति जस की तस है। बिल्डर ने बिजली के ढांचे में सुधार नहीं किया।

दो रात से पार्क और कार में गुजारी रात

बीते तीन दिनों से श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के निवासी बिजली समस्या से परेशानी हैं। दो रात बिजली गुल रहने से यहां के निवासियों ने पार्क और कार में रात गुजारी। भीषण गर्मी में यहां पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.