842 अमृत उद्यान बनाए जाएंगे, पांच साल तक मनेरगा से होगी सुरक्षा

पर्यावरण समिति की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 04:01 AM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 04:01 AM (IST)
842 अमृत उद्यान बनाए जाएंगे, पांच साल तक मनेरगा से होगी सुरक्षा
842 अमृत उद्यान बनाए जाएंगे, पांच साल तक मनेरगा से होगी सुरक्षा

842 अमृत उद्यान बनाए जाएंगे, पांच साल तक मनेरगा से होगी सुरक्षा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : हर निकाय और पंचायत में एक-एक अमृत उद्यान तैयार किए जाएंगे। इनका नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या फिर विशिष्ट श्रेणी के नागरिकों के नाम से होगा। जुलाई में इन अमृत उद्यानों में पौधारोपण होगा, इससे पहले जमीन चिन्हांकन, तार फिनिसिंग, बैठने के लिए सीटें आदि का काम पूरा कराया जाएगा। इस कार्य के लिए किसी को अलग से बजट नहीं मिलेगा, बल्कि पंचायत और निकाय बजट से यह काम कराएंगी। इसके साथ ही पांच वर्ष तक मनरेगा से इनकी सुरक्षा कराई जाएगी।

जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में एडीएम राजस्व एवं वित्त विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई l इस वर्ष जिले में 49 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, उसकी तैयारी की समीक्षा की गई। एडीएम ने कहा कि अमृत उद्यान तैयार कराने की गाइड लाइन आ चुकी है। इस उद्यान में पीपल, पाकड़, बरगद के साथ औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। बैठक में प्रभागीय निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में रज्जन लाल सैनी, पीडी एमपी चौबे, डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह, एआरटीओ प्रशासन एके त्रिवेदी, पर्यावरण समिति के सदस्य शैलेंद्र शरण सिंपल, ईओ मीरा सिंह, देवदत्त सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी