सरहद से 4058 जवान करेंगे वोट की चोट

जागरण संवाददाता फतेहपुर देश की सीमाओं पर निगहबानी में लगे जवान भी वोट का अधिकार पाएं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:20 AM (IST)
सरहद से 4058 जवान करेंगे वोट की चोट
सरहद से 4058 जवान करेंगे वोट की चोट

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: देश की सीमाओं पर निगहबानी में लगे जवान भी वोट का अधिकार पाएं इसके लिए आयोग ने पूरी व्यवस्था की है। इस बार जल, थल, वायु सेना (सर्विस वोटर) के जवानों को ईटीपीवीएस (इलेक्ट्रानिक ट्रांसपर पोस्टल बैलेट सिस्टम) से मतपत्र भेजा जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 4058 सर्विस वोटर चिह्नित किए गए हैं। इन्हें 22 से 28 अप्रैल के बीच ईटीपीवीएस के जरिए मतपत्र आयोग के पोर्टल के माध्यम से भेजा जाएगा। यह मतपत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सरहद के जवान के कमांडिग अफसर के पास जाएगा।

कमांडिग अफसर की यूजर आईडी में मतपत्र दिखते ही वह इसका प्रिट आउट संबंधित जवान को देगा। जवान इस मतपत्र में अपने मनचाहे प्रत्याशी के पक्ष में निशान लगाएगा और इसके साथ प्रपत्र 13 क में अपने मतदान होने की घोषणा करते हुए मतपत्र व प्रपत्र 13 क जिला निर्वाचन अधिकारी के पते पर बंद लिफाफे में भेज देगा। मतगणना के दौरान इन मतपत्रों की गिनती पहली की जाएगी और किस प्रत्याशी को कितने मत मिले उन्हें एनाउंस के जरिए बताया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत सरहद पर सेवा दे रहा जवान भी लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बनेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि हर जवान को वोट का अधिकार मिले इसके लिए एक एक सर्विस वोटर को सूचीबद्ध किया गया है। इनकी फीडिग पोर्टल में करा दी गयी है। अब मपपत्र छपते ही पोर्टल में मतपत्र अपलोड कर दिए जाएंगे जिसके बाद जवान जहां भी तैनात उसे मतपत्र और अपनी वोट की तिथि मिल जाएगी। किस विधान सभा में कितने सर्विस वोटर

विधान सभा सर्विस वोटर

जहानाबाद 1260

बिदकी 1006

फतेहपुर सदर 371

अयाह शाह 452

हुसेनगंज 297

खागा 672

chat bot
आपका साथी