सीएमओ ने सीएमएस से तलब किया स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पूर्व की सपा सरकार में सेवा प्रदाता संस्था के जरिए जिला अस्पताल में भिन्न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 08:40 PM (IST)
सीएमओ ने सीएमएस से तलब किया स्पष्टीकरण
सीएमओ ने सीएमएस से तलब किया स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पूर्व की सपा सरकार में सेवा प्रदाता संस्था के जरिए जिला अस्पताल में भिन्न भिन्न पदों पर संविदा के आधार पर रखे गए कर्मचारियों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक कर्मचारी द्वारा अस्पताल प्रशासन पर फर्जी तरीके से उपस्थिति स्वीकृत करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सीएमओ डा. विनय कुमार पांडेय ने सीएमएस से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला अस्पताल की संविदा स्टाफ नर्स संध्या मिश्रा ने अपनी ही सेवा प्रदाता संस्था के मैनेजर कैफ अख्तर व मैट्रेन गीता पर आरोप लगाया है कि यह लोग संविदा कर्मचारियों से सुविधा शुल्क लेकर बिना आए ही उन्हें मानदेय दे रहे है। उससे भी सुविधा शुल्क की मांग की गयी। बताया कि गैर जनपद के कर्मचारी होने के नाते कर्मचारी नियमित नहीं आते फिर भी उपस्थिति शासन को शत प्रतिशत भेजी जाती है। सीएमओ से की गयी शिकायत पर पीड़ित ने मांग की गयी है कि उसके साथ के अनेक संविदा कर्मचारी दिसबंर, जनवरी व फरवरी में नहीं आए फिर भी उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्शायी गयी है। सीएमओ ने बताया कि कर्मचारी की शिकायत को गंभीर मानते हुए सीएमएस से पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा है।

chat bot
आपका साथी