ग्रामीणों का पावर हाउस में हंगामा

¨बदकी, संवाद सहयोगी : कोतवाली के खजुहा रोड स्थित पावर हाउस में मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने प्र

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 01:07 AM (IST)
ग्रामीणों का पावर हाउस में हंगामा

¨बदकी, संवाद सहयोगी : कोतवाली के खजुहा रोड स्थित पावर हाउस में मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पावर हाउस का घेराव कर ग्रामीणों ने कहा कि एचटी लाइन के टूटे तार के न जुड़ने से पिछले 6 दिनों बिजली नहीं आ रही है। करीब दो घंटे तक पावर हाउस परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि बाद में बिजली विभाग के अधिकारियो ने जब टूटे तार को जल्द जोड़े जाने का आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण वापस हुए। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र में बहरौली के खटिकनपुरवा गांव में 6 दिन पहले एचटी लाइन का तार टूटने से छत में सो रहे ससुराल आए एक युवक की मौत हो गई थी, तब से तार उसी प्रकार टूटे पड़े है। जिसके कारण बहरौली, बरेठर खुर्द, बरेठर बुजुर्ग, हब्शापुर व मुरूकुटा गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है। इस बात से नाराज इन गांव के धर्मराज ¨सह, दीपक यादव, शिवनायक, सत्येन्द्र, सुखनंदन, राजन, गफूर, वरदानी, संजय व शिवप्रताप आदि आधा सैकड़ा आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार की दोपहर को ¨बदकी के निकट खजुहा रोड में ईदगाह के सामने स्थित पावर हाउस पहुंचे और नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा काटा। मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जेई चन्द्रभूषण ने ग्रामीणों को जल्द तार जोड़ने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण वापस हुए।

chat bot
आपका साथी