परीक्षा अवकाश पर टकराव खत्म डीएम ने स्वीकृत की छुंट्टी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने परीक्षा अवधि में

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 05:44 PM (IST)
परीक्षा अवकाश पर टकराव खत्म
डीएम ने स्वीकृत की छुंट्टी

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने परीक्षा अवधि में मिलने वाले अवकाश के लिए डीएम राकेश कुमार से गुहार लगाई। डीएम ने शिक्षामित्रों के प्रत्यावेदन में 25 नवंबर से अवकाश स्वीकृत कर दिया। साथ ही बीएसए को अवकाश को आदेश निर्गत करने के आदेश कर दिए हैं।

दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण पा रहे शिक्षामित्रों की परीक्षा 28 नवंबर से प्रस्तावित है। परीक्षा अवकाश को लेकर बीते एक पखवारे से एसोसिएशन लगातार लड़ाई लड़ रहा है। पहले भी डीएम से मिलकर बीएसए द्वारा छुट्टी न दिए जाने का आरोप मढ़ा था। साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र कुमार से मिला तो उन्होंने बीएसए को परीक्षा अवधि में मिलने वाले अवकाश का विधि सम्मत करार देते हुए पत्र लिखा था। इसके बाद भी अवकाश नहीं घोषित हुआ था। संगठन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर और मंत्री शिव कुमार यादव ने बीते दिन बीएसए से मुलाकात की। फिर भी मामला नहीं बना। जिस पर सुबह पहर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए द्वारा अवकाश घोषित न किए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से मुलाकात की। डीएम ने परीक्षा अवधि में मिलने वाले 13 दिनों का अवकाश स्वीकृत करते हुए बीएसए ओपी त्रिपाठी को बुलाकर मामला जाना और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। प्रतिनिधि मंडल में शामिल अध्यक्ष मंत्री के अलावा राम बहादुर, बेनी माधव, जितेंद्र सिंह, संतोष वर्मा, मोहसिन, आशीष पाण्डेय आदि ने इसे संगठन की जीत करार दिया है।

चार केंद्रों में होगी बीटीसी परीक्षा, एमआईसी हटा

बीटीसी परीक्षा केंद्रों के चयन की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने फाइनल कर दी है। जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एएस इंटर कॉलेज, सदाशिव इंटर कॉलेज तथा मुस्लिम इंटर कॉलेज (एमआईसी) को केंद्र बनाया था। परीक्षा प्राधिकारी ने प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को पत्र लिखकर चार केंद्रों की फाइनल सूची भेज दी है। विभाग द्वारा भेजी गई सूची से एमआईसी को हटा दिया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 600 परीक्षार्थी बैठेंगे जबकि अन्य केंद्रों में 400 की संख्या में शिक्षामित्र परीक्षा देंगे। इस प्रकार कुल मिलाकर 1800 शिक्षामित्रों की परीक्षा 28 नवंबर से होगी।

chat bot
आपका साथी