चेयरमैन, पुत्र व पुत्री पर मारपीट का मुकदमा

जहानाबाद, संवाद सूत्र : सैय्यद घराने में चल रहे जमीनी विवाद के मामले को लेकर मारपीट हो गई। इस पर सप

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:06 AM (IST)
चेयरमैन, पुत्र व पुत्री पर मारपीट का मुकदमा

जहानाबाद, संवाद सूत्र : सैय्यद घराने में चल रहे जमीनी विवाद के मामले को लेकर मारपीट हो गई। इस पर सपा नेता आबिद हसन, चेयरमैन मां व बहन के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

जहानाबाद में राजनैतिक हैसियत रखने वाले सैय्यद घराने के बीच जमीन का विवाद अर्से से चल रहा है। बाजार में बनी दुकानों का किराए राशिद हसन की पत्‍‌नी राबिया खातून वसूल करती चली आ रही थी। उनके निधन के बाद पुत्री सूफिया जावेद ने किराया वसूलना शुरू किया। पूर्व विधायक कासिम हसन के निधन के बाद अब उनकी पत्‍‌नी नगर पंचायत की चेयरमैन शाहीन सहन का दावा है कि राजस्व अभिलेखों में जिस स्थान पर दुकानें है वह शहीद माल्टा समिति के नाम दर्ज हैं। शहीद माल्टा इंटर कालेज की प्रबंधक होने के कारण इन दुकानों का किराया लेने व देखरेख का अधिकार उनको प्राप्त है। इसका विवाद एसडीएम के यहां चला जिस पर उनको स्वामित्व का अधिकार दिया गया है। मंगलवार को सूफिया दुकानदारों से जबरन किराया वसूल कर रही थी। इसी को लेकर पूछने पर बेटे व पुत्री के साथ मारपीट करने कर दी। उधर सूफिया ने बताया कि दुकानों पर उनका पुस्तैनी अधिकार है। दुकानदार उनको किराया देना चाह रहे हैं। पर चेयरमैन शाहीन हसन, उनके बेटे आबिद हसन व पुत्री जोया हसन ने दुकानदारों से सादे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराए हैं। यह जानकारी होने पर जब दुकानदारों से मिलने पहुंचीं और सारी बातें लिखकर दुकादारों के हस्ताक्षर करा थाने में देने जा रही थी। तभी आबिद हसन, जोया हसन व शाहीन हसन ने मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर भी इनके प्रभाव के चलते को बचाने को नहीं दौड़ा। काफी देर बात कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। अब भी जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। एसओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सूफिया की तहरीर पर पुलिस ने शाहीन हसन उनके बेटे आबिद हसन व पुत्री जोया सहन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी