नहरों में छूटा एक चौथाई पानी, जगह-जगह बंधे

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:20 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:20 AM (IST)
नहरों में छूटा एक चौथाई पानी, जगह-जगह बंधे

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : जिले की नहरों को 2000 क्यूसेक पानी आवंटित है, लेकिन मौजूदा समय में मात्र 500 क्यूसेक ही छोड़ गया है। इससे यह पानी कुलाबों तक नहीं निकल रहा है। जिन नहरों में पानी आया है उस नहर के हेड के किसानों ने बंधे लगाकर पानी को रोक लिया है। इससे टेल के किसान आंदोलित हैं और आवंटित पानी छोड़े जाने की लिए सड़क पर उतरने का मूड बनाए हैं।

सूखे की मार से किसान बेहाल है। धान की 70 फीसद फसलें सूख रही है। नहरों में पानी है। सरकारी नलकूप बिजली आपूर्ति बाधित होने से चल नहीं पा रहे है। ऐसी स्थिति में किसान अपने को लाचार माने हुए है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर नहरों में पानी और छोड़े जाने की मांग कर रहे है।

और पानी की डिमांड

-मामले पर सिंचाई खंड के एक्सईएन ओपी चौधरी एवं निचली गंगा कैनाल के एक्सईएन कप्तान सिंह का कहना था कि पानी की डिमांड विभाग के आला अधिकारियों से की गई है। कहा कि उम्मीद है कि नहरों में पानी और बढे़गा।

आवंटित पानी : 2000 क्यूसेक

कुल नहरें : 312

नलकूप : 416

बिगड़े : 250

chat bot
आपका साथी