एसओ की भूमिका पर डीआइजी ने बैठाई जांच

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 08:44 PM (IST)
एसओ की भूमिका पर डीआइजी ने बैठाई जांच

बिंदकी, संवाद सहयोगी : नेवाजगंज गांव में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद जाफरगंज पहुंचे डीआइजी भगवान स्वरूप ने साढ़े तीन घंटे रुक कर घटना की गहनता से पड़ताल की। एसओ पर लगे आरोपों पर जांच बिठाते हुए कप्तान से इसकी रिपोर्ट मांगी।

दुष्कर्म की घटना को लेकर नेवातगंज व उसके आसपास के गांव में तनाव की स्थिति बनी है। जाफरगंज थाने पहुंचे डीआइजी भगवान स्वरूप ने ग्रामीणों से अलग-अलग बात की। ग्रामीणों से मिले गई बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किशोरी के भाई ने एक दिन पहले डाई क्यों पी थी।

किशोरी के भाई का जिस झोलाछाप डाक्टर ने इजाज किया, उसका भी बयान लिया गया। पड़ोस के युवक नीरज से डीआइजी ने आधे घंटे तक अलग बातचीत की। जिससे यह भी प्रकाश में आया है कि घटना के एक दिन पहले किशोरी को परिजनों ने घर में मारपीट की गई थी। इन बिंदुओं की जांच सीओ निवेश कटियार कर रहे हैं। उधर डीआइजी ने एसओ की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर कहा एसओ की भूमिका की जांच एसपी करेंगे। इसकी रिपोर्ट भेजेंगे। डीआइजी घटना स्थल व पीड़ित परिवार के घर भी गए। दोनों ओर से थाने के बाहर भारी जमावड़ा लगा रहा।

chat bot
आपका साथी