फौजियों के खिलाफ मुकदमा, भेजे गए जेल

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 05:46 PM (IST)
फौजियों के खिलाफ मुकदमा, भेजे गए जेल

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : नार्थईस्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार चचेरे भाइयों को पीटकर उनमें से एक भाई को चलती ट्रेन से ट्रैक पर फेंकने के मामले में जीआरपी पुलिस ने नशेड़ी समेत दो फौजियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सोमवार को उन्हें जिला कारागार भेज दिया।

रविवार को अपरांह आनंद बिहार नार्थईस्ट में सवार होकर नई दिल्ली से कटिहार जा रहे चचेरे भाईयों संजय यादव व शंभूदयाल के साथ अपने घर - तकहार जिला जमुई ,बिहार जा रहा था। कानपुर जंक्शन से निकलते ही जनरल बोगी में सवार असम राइफल्स के सीआरपीएफ जवान उन्हें उतारने लगे। संजय यादव ने विरोध किया था तो उसे व उसके भाइयों को पीट पीटकर बेदम कर दिया था जिससे वह बोगी के बाथरूम के पास जाकर बैठ गए थे, उसके बाद भी फौजियों ने पीटना शुरु कर दिया जिससे वह गेट के पास आकर खड़े हो गए थे, उसी बीच नशेड़ी फौजियों ने संजय यादव को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया था। सिर में घाव हो जाने से संजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

फतेहपुर जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर जीआरपी ने रामदास सिंह -कासगंज व नशेड़ी अनित कुमार -डुमरी प्रांत असम को गिरफ्तार कर लिया था और नशेड़ी फौजी को जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण करवाकर घायल मुसाफिर संजय यादव के पास ले गए थे जहां मुसाफिर ने नशेड़ी फौजी को पहचानते हुए कहा कि इसी ने साथियों के साथ ट्रेन से धक्का देकर गिराया है।

थानाध्यक्ष बृजेश यादव ने बताया कि सिपाही घनश्याम शुक्ला की तहरीर पर जीआरपी थाने में आरोपी फौजी अनिल व रामदास सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया फिर उन दोनों फौजियों को सोमवार की शाम जिला कारागार भेज दिया गया है।

मुसाफिर की हालत में सुधार

नार्थईस्ट से फेंके गए संजय यादव के सिर में गंभीर घाव होने से उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि डाक्टर वीएस द्विवेदी ने बताया कि युवक को होश आ गया है। पहले से उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है।

chat bot
आपका साथी