महत्वपूर्ण .....विशाखा समिति ने लिए उत्पीड़न की शिकार वीडीओ के बयान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध महिला ग्राम पंचायत अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 10:11 PM (IST)
महत्वपूर्ण .....विशाखा समिति ने लिए उत्पीड़न की शिकार वीडीओ के बयान
महत्वपूर्ण .....विशाखा समिति ने लिए उत्पीड़न की शिकार वीडीओ के बयान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध महिला ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ विकास भवन में सफाई कर्मी द्वारा की अभद्रता और उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को विशाख समिति ने पीड़िता के बयान लिए।

महिला ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत पर सीडीओ डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद स्तरीय विशाखा समिति को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को समाज सेविका रश्मि चौरसिया की अध्यक्षता में जीजीआइसी की प्रधानाचार्य संघमित्रा, एडीपीआरओ किरन वर्मा आदि ने लोहिया परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर में पीड़िता से बातचीत की। घटनाक्रम, घटना की प्रष्ठभूमि व पूर्व में हुए उत्पीड़न के बारे में भी जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में महिला वीडीओ ने कहा है कि पूर्व में भी उसका उत्पीड़न होता रहा है। मामले में शिकायत किए जाने पर डीपीआरओ अमित त्यागी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उसका तबादला विकास खंड बढ़पुर के लिए कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी