भूमि व दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, फाय¨रग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : भूमि व दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 06:39 PM (IST)
भूमि व दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, फाय¨रग
भूमि व दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, फाय¨रग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : भूमि व दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पथराव व फाय¨रग भी हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कर लिए। जिसमें ग्राम प्रधान भी शामिल है।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर मंगलीपुर निवासी गो¨वद इन दिनों गांव हैवतपुर गढि़या में रह रहे हैं। उसी से सटे मोहल्ला सलावत खां निवासी कृपाशंकर व गो¨वद में दुकान व भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोग आ गए। जमकर मारपीट, पथराव व फाय¨रग हुई। जिसमें तीन लोगों के चोटें आई। पुलिस ने गो¨वद की तहरीर पर सलावतखां निवासी कृपाशंकर, भूप ¨सह, कुलदीप, सोनू, रक्षपाल, पप्पू, बंटी, सूरज, रामवीर, रामबरन, अजीत, महेंद्र, रामसागर व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार गो¨वद ने वर्ष 2015 में सरला देवी से भूमि खरीदी थी, जिस पर मकान व दुकान का निर्माण कराया था। देर रात्रि कृपाशंकर, कुलदीप आदि आरोपियों ने मौके पर आकर गालीगलौज करते हुए मकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गो¨वद ने विरोध किया तो मारपीट कर फायरिंग की। उनके सरकारी कोटे के कागज, स्टाक रजिस्टर भी उठाकर ले गए। उन्होंने यूपी 100 पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर आई। दूसरी ओर से कृपाशंकर ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि रामकिशोर ने फर्जी बैनामा कराकर जबरन कब्जा कर लिया और निर्माण कराने लगे। जबकि उनके पास स्थगन आदेश भी था। उन्होंने विरोध किया तो रामकिशोर, राजवीर, मंशाराम, मोतीलाल, संतोष, गो¨वद ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपी असलहे लिए थे, उन्होंने हवाई फाय¨रग भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी