अफसरों के आदेश पर शिक्षकों की साठगांठ भारी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आदेशों पर शिक्षकों की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:35 PM (IST)
अफसरों के आदेश पर शिक्षकों की साठगांठ भारी
अफसरों के आदेश पर शिक्षकों की साठगांठ भारी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आदेशों पर शिक्षकों की साठगांठ भारी पड़ रही है। यही वजह है कि तमाम आदेशों के बावजूद अभी भी कई शिक्षक दूसरे विद्यालयों से संबद्ध हैं। इससे अभी तक संबद्धीकरण समाप्ति के प्रमाण पत्र राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ नहीं भेजे गए हैं। जिले के 56 शिक्षक व शिक्षामित्रों में अभी तक कुछ का ही संबद्धीकरण समाप्त हुआ है।

बेसिक शिक्षा विभाग में संबद्धीकरण के नाम पर खेल चलता है। दूरदराज स्कूलों में कार्यरत विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर नगर क्षेत्र या फिर नगर क्षेत्र से सटी न्याय पंचायतों के स्कूलों में संबद्ध हो जाते हैं, जिस वजह से दूरदराज वाले स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है। इसी को देखते हुए करीब छह माह पहले राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) विजय किरन आनंद ने शिक्षकों का संबद्धीकरण समाप्त करने के आदेश दिए थे। जून में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कानपुर मंडल कानपुर ने संबद्ध शिक्षकों की सूचना मांगी थी, जिस पर 56 शिक्षक, शिक्षामित्र व अंशकालिक अनुदेशकों की सूचना भिजवाई गई थी। एसपीडी को शिकायत मिली कि शिक्षकों का संबद्धीकरण समाप्त नहीं किया जा रहा है। इस पर उन्होंने अगस्त में आदेश दिए थे कि संबद्धीकरण समाप्ति का प्रमाण पत्र लेकर भिजवाएं, लेकिन अभी तक किसी ने नहीं दिया है। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि अभी तक किसी ब्लॉक से संबद्धीकरण समाप्ति का प्रमाण पत्र नहीं मिला है। सभी बीईओ को पत्र भेजकर तीन दिन में संबद्धीकरण समाप्ति के प्रमाण पत्र मांगे जाएंगे। अगर नहीं मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी