टंकी बनी शोपीस, हरकमपुर में पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण

संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद विकास खंड के गांव हरकमपुर में भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीण भ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:33 PM (IST)
टंकी बनी शोपीस, हरकमपुर में पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण
टंकी बनी शोपीस, हरकमपुर में पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : विकास खंड के गांव हरकमपुर में भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं। कहीं बच्चे व महिलाएं नलकूप से पानी भरकर ला रहे हैं, तो कहीं निजी सबमर्सिबल पर पानी लेने के लिए होड़ मची हुई है। अनुसूचित जाति व मुस्लिम बस्ती के सभी हैंडपंप जलस्तर गिरने से पानी छोड़ चुके हैं। गांव में लाखों से बनी पानी की टंकी से कभी कभार ही आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा मजरा नगला रमियां व कुसज्जापुर में पाइप लाइन तो बिछी है, लेकिन पानी नहीं पहुंचता है। हरकमपुर निवासी मंजू दुबे के घर में लगी निजी सबमर्सिबल के आसपास पानी लेने को होड़ मची रहती है। महिलाएं व बच्चे पानी के लिए डिब्बे के ऊपर डब्बा रखकर भीड़ लगाए रहते हैं। पानी लेने के इंतजार में खड़ी मुनीशा देवी, रेशमा देवी, भुल्लन अली, चांदनी व इरशाद अली ने बताया कि टंकी का पानी महीने में एक दो बार ही आता है। वह लोग पानी दूरदराज नलकूप से लाते हैं या फिर इसी सबमर्सिबल से लेते हैं। मोहल्ले के 50 घरों से ज्यादा लोग सुबह शाम पानी यहीं से भरकर ले जाते हैं। हैंडपंप एक वर्ष से सूखे पड़े हैं। नगला रमियां निवासी कलक्टर सिंह ने बताया कि गांव के लिए पाइप लाइन तो बिछी है, लेकिन पानी नहीं आता है। पानी टंकी के आपरेटर सुरजीत ने बताया कि दो दिन से बिजली लाइन खराब होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। लोग टोंटी खुली छोड़ देते हैं, जिससे दूरदराज गांवों में पानी नहीं पहुंचता है। एडीओ पंचायत विनय चौहान ने बताया कि जानकारी करके पानी की आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी