ई-पोस मशीन में कनेक्टविटी न आने से गरीबों को राशन के लाले

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : राशन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा लागू क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:14 PM (IST)
ई-पोस मशीन में कनेक्टविटी न आने से गरीबों को राशन के लाले
ई-पोस मशीन में कनेक्टविटी न आने से गरीबों को राशन के लाले

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : राशन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई ई-पोस मशीन की व्यवस्था कनेक्टविटी न आने से गरीबों पर भारी पड़ रही है। माह के 11 दिन बीत जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को राशन नसीब नहीं हो सका।

ई-पोस मशीन में कनेक्टविटी न आने से राशन कोटे की दुकानों से अभी तक गरीबों को राशन वितरण नहीं हो सका है। गरीब उपभोक्ता कोटे की दुकानों पर राशन की आस में आते हैं और बैरंग घर लौट जाते हैं। राशन के अभाव में उनकी दीपावली भी फीकी रही। मदनपुर स्थित ज्ञान प्रकाश कोटेदार के यहां राशन लेने आए कमलेश, बिटोली देवी, साधना देवी, शशि, गीता देवी, कमला आदि ने बताया कि सिग्नल न होने से मशीन ¨फगर¨प्रट नहीं ले रही है। इससे राशन वितरण नहीं हुआ। उपभोक्ताओं ने रजिस्टर से ही राशन वितरण कराने की मांग की। कोटेदारों का कहना है कि दुकान पर राशन रखा है, लेकिन ई-पॉस मशीन में सिग्नल नहीं हैं। अधिकारियों के आदेश के बिना रजिस्टर से वितरण कैसे कर दें। यही स्थिति क्षेत्र के अन्य कोटेदारों की भी है।

chat bot
आपका साथी