हरी सब्जियों की आमद बढ़ने से भाव गिरे, रुला रही प्याज

संवाद सूत्र कमालगंज सर्दी के साथ-साथ हरी सब्जियों की आमद बढ़ने से किसान अपनी फसल औने पौने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 08:34 PM (IST)
हरी सब्जियों की आमद बढ़ने से भाव गिरे, रुला रही प्याज
हरी सब्जियों की आमद बढ़ने से भाव गिरे, रुला रही प्याज

संवाद सूत्र, कमालगंज : सर्दी के साथ-साथ हरी सब्जियों की आमद बढ़ने से किसान अपनी फसल औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। प्याज की कीमतें आम उपभोक्ता को रुला रही हैं।

कृषि उत्पादन मंडी समिति में सुबह लगने वाली थोक सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आमद अधिक होने के कारण किसान अपनी सब्जियां औने पौने दामों पर बेच रहे हैं। वहीं मंडी में सब्जी आढ़ती स्वामी दयाल, सुरेंद्र गुप्ता, पिटू बाथम व नरेश चंद शंखवार ने बताया कि हरी सब्जियों की आमद अधिक होने के कारण मंदी छाई हुई है।

आढ़तियों ने बताया कि वर्तमान समय में प्याज की कीमतों में अचानक दोगुना उछाल आ जाने के कारण फुटकर सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं। काश्तकार शेखपुर निवासी अरुण दीक्षित ने बताया कि फूलगोभी की फसल में लागत मूल्य भी वसूल नहीं हो पा रहा है। अमानाबाद निवासी किसान रामसेवक ने बताया कि उसने इस बार धनिया, मेथी व सोया आदि पैदा किया है, लेकिन इन सब चीजों की कीमतें काफी गिरी हुई हैं। इस कारण इन सब्जियों की कटाई के दाम भी नहीं निकल रहे हैं। सब्जियों के मूल्य प्रति 5 किलो (थोक मंडी के भाव)

सोया : 30 रुपये

मेथी : 25 रुपये

गाजर : 110 रुपये

धनिया : 25 रुपये

मूली : 10 रुपये

टमाटर : 150 रुपये

मटर : 300 रुपये

भिडी : 150 रुपये

बंद गोभी : 100 रुपयेशिमला मिर्च : 150 रुपये

हरा प्याज : 125 रुपये

बैगन : 60 रुपये

बथुआ : 40 रुपये

सेम : 150 रुपये

मिर्चा : 200 रुपये

मिर्चा अचार वाली : 125 रुपये

पालक : 20 रुपये

परवल : 175 रुपये

प्याज : 300 रुपये

नीबू : 170 रुपये

लौकी : 8 रुपये प्रति पीस

गोभी : 4 रुपये प्रति पीस

chat bot
आपका साथी