पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी की चौखट व अन्य सामान कब्जे में लिया

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने टेंपो चालक महेंद्र जाटव ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 06:05 PM (IST)
पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी की 
चौखट व अन्य सामान कब्जे में लिया
पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी की चौखट व अन्य सामान कब्जे में लिया

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने टेंपो चालक महेंद्र जाटव हत्याकांड में आरोपित पातीराम से पूछताछ की। इसके बाद उसे घटनास्थल पर ले जाया गया, जिस मकान में शव तीन दिन पड़ा रहा, उसकी तलाशी ली गई। पुलिस दरवाजे की चौखट व अन्य सामान बोरी में भरकर साथ ले गई। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला रामलीला गड्ढा निवासी टेंपो चालक महेंद्र जाटव की हत्या कुम्हारन गली निवासी सुभाष गुप्ता के घर में कर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय व स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा दोपहर को हिरासत में बैठे आरोपित पातीराम को साथ लेकर सुभाष गुप्ता के मकान में पहुंचे। कुछ देर छानबीन करने के बाद पुलिस ने प्लास्टिक की बोरी में कुछ सामान भरा और एक दरवाजे की चौखट कब्जे में ली। आरोपित से कोतवाली में भी पूछताछ की गई। फरार सट्टा एजेंट संदीप कोरी की तलाश में कई जगह दबिश दी गई, लेकिन वह अभी हाथ नहीं लगा है।

chat bot
आपका साथी