पवित्र बालू से बनाया पार्थिव शिव¨लग, रुद्राभिषेक में मंत्रों की गूंज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शस्त्रों में शिव¨लग का पूजन सबसे ज्यादा पुण्यदायी व फलदायी बताया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 10:28 PM (IST)
पवित्र बालू से बनाया पार्थिव शिव¨लग, रुद्राभिषेक में मंत्रों की गूंज
पवित्र बालू से बनाया पार्थिव शिव¨लग, रुद्राभिषेक में मंत्रों की गूंज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शस्त्रों में शिव¨लग का पूजन सबसे ज्यादा पुण्यदायी व फलदायी बताया गया है। माघ मेले में भी श्रद्धालु बालू से पार्थिव शिव¨लग तैयार कर पूजन कर रहे। कल्पवास क्षेत्र में भजन-कीर्तन से भक्तिधारा बह रही। भंडारों में साधु संगत के सत्कार संग श्रद्धालुओं को भी प्रसाद बंट रहा।

गंगा तट पर पहली व दूसरी सीढ़ी के बीच श्रीकैलाश सेवा संस्थान के तत्वावधान में पवित्र बालू से 5 फीट के पार्थिव शिव¨लग को मूर्त रूप दिया गया। शिव¨लग तैयार किए जाने के बाद विधि विधान से रुद्राभिषेक हुआ। गेंदे की लड़ियों से शिव¨लग पर सजावट की गई आचार्य नरेंद्र नाथ शुक्ल ने पूजन कराया। श्रद्धालुओं के जयकारे गूंजते रहे। कासगंज क्षेत्र में रामस्वरूप ब्रह्मचारी की ओर से भंडारा आयोजन हुआ। पूड़ी-सब्जी का भोग लगाकर संतों को पंगत में आसन दिया गया। संत भोज के बाद कल्पवासियों ने प्रसाद लिया। प्रशासनिक क्षेत्र में भी भंडारा चला। कल्पवास क्षेत्र में जप-तप का अनुष्ठान कर रहे श्रद्धालुओं ने भजन-पूजन में समय बिताया। समूह में कीर्तन गायन चलता रहा।

chat bot
आपका साथी