शमसाबाद में अधूरे शौचालय भी कागजों में हो गए पूर्ण

संवाद सूत्र, शमसाबाद : स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बन रहे शौचालय अभी भी अधूरे पड़े ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:38 PM (IST)
शमसाबाद में अधूरे शौचालय भी कागजों में हो गए पूर्ण
शमसाबाद में अधूरे शौचालय भी कागजों में हो गए पूर्ण

संवाद सूत्र, शमसाबाद : स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बन रहे शौचालय अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं, जबकि अफसरों ने अधूरे शौचालय को भी कागजों में पूर्ण दिखा दिया। वहीं जिला ओडीएफ घोषित कर दिया, लेकिन हकीकत में लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।

ग्राम पंचायत सरपालपुर में कश्मीर ¨सह तथा इनके भाई बृजेश ¨सह के शौचालय अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। इनमें न तो गड्ढे बने हैं न उन पर टैंक का ढक्कन है। जिससे इनके परिवार की लोग खेतों में शौच करने जाते हैं। इनके अलावा गांव में ऐसे कई लोग हैं, जिनके शौचालय अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। ग्रामीण ने बताया कि शौचालय प्रधान द्वारा ही बनवाए गए हैं, किसी को उन्होंने कोई रुपया स्वयं बनवाने के लिए नहीं दिया। न ही मानक के अनुसार सामग्री लगाई गई है। कुछ के तो गेट अभी ही टूट गए हैं। शिकायत पर ब्लाक के अधिकारी जांच करने गए, लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसी ही स्थिति ग्राम पंचायत प्रहलादपुर संतोष में है। जहां शौचालय की कोठरिया तो बना दी गई हैं, लेकिन अभी तक उनके गड्ढे नहीं बनाए गए हैं। इस गांव में 186 शौचालय आए थे। ग्राम प्रधान पंकज ने बताया कि डेढ़ सौ शौचालय पूर्ण हो गए हैं, शीघ्र ही इनके गड्ढे बनवा दिए जाएंगे। एडीओ पंचायत राकेश चंद्र बाथम ने बताया कि इस गांव की जानकारी है। प्रधान को शीघ्र ही गड्ढे पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। अगर शीघ्र पूर्ण नहीं कराए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत सरपालपुर के शौचालय के बारे में जांच कर प्रधान को निर्देशित किया जाएगा, जो भी कमी होगी उसे शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी