चित्रकूट कांड के बाद जेलों में हाई अलर्ट, तलाशी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद चित्रकूट स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंदियों के बीच हुए गैंगवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:15 PM (IST)
चित्रकूट कांड के बाद जेलों में हाई अलर्ट, तलाशी
चित्रकूट कांड के बाद जेलों में हाई अलर्ट, तलाशी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद : चित्रकूट स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंदियों के बीच हुए गैंगवार के दौरान तीन मौतों के बाद पूरे प्रदेश में जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शासन के निर्देश पर फतेहगढ़ स्थित सेंट्रल जेल और जिला कारागार में तलाशी अभियान भी चलाया गया। हालांकि इस दौरान बंदियों के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।शुक्रवार को चित्रकूट में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश की जेलों में तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उसके बाद फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला की अगुवाई में बैरिकों में तलाशी अभियान चलाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में हलचल मच गई। इसी तरह से जिला जेल में भी तलाशी अभियान चला। फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन से आए निर्देश के बाद जेल के अंदर सभी बैरकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जेल प्रशासन अलर्ट पर है। जिला जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार ने भी जेल में तलाशी कराए जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों और बंदी रक्षकों को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी