रात में चली शीतलहर, घरों में भी ठिठुर गए लोग

- शाम होते ही बाजार में छा गया सन्नाटा - रात में पारा लुढ़कर छह डिग्री पर पहुंचा जाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 10:23 PM (IST)
रात में चली शीतलहर, घरों में भी ठिठुर गए लोग
रात में चली शीतलहर, घरों में भी ठिठुर गए लोग

- शाम होते ही बाजार में छा गया सन्नाटा

- रात में पारा लुढ़कर छह डिग्री पर पहुंचा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सोमवार रात तो चली शीतलहर के कारण पारा लुढ़क कर छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे मंगलवार को निकली खिली हुई धूप भी बेअसर साबित हुई। लोग घरों में भी ठिठुरते रहे। शाम होते ही शहर के बाजार में सन्नाटा पसर गया।

सोमवार की रात में चलने वाली हवा शीतलहर में तब्दील हो गई। हवा चलने के कारण सुबह मौसम साफ रहा तो धूप अपने वक्त पर ही निकल आई, लेकिन उसमें गर्मी नहीं थी। इस कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। दोपहर में पारे का स्तर 19 डिग्री तक ही पहुंचा। शाम को सूर्यास्त होते ही फिर ठंड का असर बढ़ गया तो बाजार में सन्नाटा पसर गया। रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टैंड पर जो सवारियां वाहनों के इंतजार में थीं तो वह ठिठुरते हुए दिखीं। रोडवेज बस स्टैंड के पास जल रहे अलाव के आसपास लोगों बैठे दिखे।

chat bot
आपका साथी