वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने को जुटी हैं 43 टीमें

संवाद सहयोगी कायमगंज जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनेशन अभि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 08:00 PM (IST)
वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने को जुटी हैं 43 टीमें
वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने को जुटी हैं 43 टीमें

संवाद सहयोगी, कायमगंज : जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के निरीक्षण व समीक्षा के दौरान इसी माह काम निपटाने का निर्देश दे गई थीं। उसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग कर्मी व वैक्सीनेशन अभियान में लगी 43 टीमें लक्ष्य का पूरा करने में जुटी हैं। 14 जनवरी को हुए निरीक्षण से पहले इस अभियान में 15 वर्ष आयु से अधिक की सभी श्रेणियों के लोगों का वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43 फीसदी था। इस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई थी। उस समय इस कार्य में 29 टीमें लगीं थीं। इसके बाद टीमों की संख्या बढ़ाकर इस कार्य में तत्परता लाई गई। स्कूल, कालेज, सीएचसी व गांव गांव वैक्सीनेशन हो रहा है। जिससे वैक्सीन के लिए लाइन भी नही लगानी पड़ती। कोरोना की पहली लहर के बाद संक्रमण से लड़ने को शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने को वैक्सीन लगाई जा रही थी। उस समय लोग इसे लगवाने से डर रहे थे। उन्होंने वैक्सीन की दोनो डोज लगवाईं, कोई दिक्कत नहीं हुई। सोमवार को बूस्टर डोज भी लगवा लिया। जिससे वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा हैं।'

शिवराज सिंह, गांव दत्तूनगला कायमगंज

सीएचसी पर पहले ही दोनों डोज लगवाने के बाद सोमवार को लग रही प्रीकाशन डोज को लगवा लिया है। दोनों डोज लगवाने पर भी कोई दिक्कत नहीं हुई थी और न ही अब कोई दिक्कत हो रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव को तीनों डोज लगवाने के बाद स्वयं को और सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।

रामसेवक पाल, दत्तूनगला न्यू कालोनी

chat bot
आपका साथी