22 फीसद छात्रों ने एलएलबी परीक्षा से किया किनारा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की एलएलबी परीक्षाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 05:55 PM (IST)
22 फीसद छात्रों ने एलएलबी परीक्षा से किया किनारा
22 फीसद छात्रों ने एलएलबी परीक्षा से किया किनारा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की एलएलबी परीक्षाएं गुरुवार को छह केंद्रों पर शुरू हुईं। पहली पाली में प्रथम व षष्ठम प्रश्नपत्र की परीक्षा में 22 फीसद छात्र गैरहाजिर रहे। अनुपस्थित छात्रों में 80 फीसद प्रथम सेमेस्टर के थे।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के गेट पर छात्रों की लाइन लगाकर तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। इसके बाद परीक्षा कक्षों में भी आंतरिक सचलदल ने तलाशी ली। पहली पाली में पंजीकृत कुल 1434 छात्रों में 316 गैरहाजिर रहे। एनएकेपी डिग्री कॉलेज में 451 में 174 ने परीक्षा नहीं दी। डीएन कॉलेज फतेहगढ़ में 171 में 31, भारतीय महाविद्यालय में 132 में 36, आरपी डिग्री कालेज कमालगंज में 62 में 13 व गिरिजा देवी डिग्री कालेज सकवाई में 418 में 62 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। आरपी कालेज कमालगंज केंद्र पर परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि कर कानूनों के सिद्धांत पेपर में कुछ प्रश्न कठिन थे। कैमरों का दिखाया भय

परीक्षा कक्षों में लगे सीसी कैमरों का कक्ष निरीक्षकों ने छात्रों को भय दिखाया। डीएन कॉलेज में केंद्राध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी, एनएकेपी में डॉ. कंचन तिवारी, भारतीय महाविद्यालय में डॉ. रमन, आरपी कॉलेज कमालगंज में डॉ. बलवीर ¨सह के निर्देशन में तलाशी ली गई। गिरजा देवी डिग्री कॉलेज में केंद्राध्यक्ष डॉ. ज्योति कुशवाहा के नेतृत्व में महिला शिक्षकों ने तलाशी अभियान चलाया। दूसरी पाली में 434 छात्रों 415 परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी