ठगी में दो के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : नौकरी का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़पने के मामले में सीजेएम ने दो ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:10 PM (IST)
ठगी में दो के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश
ठगी में दो के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : नौकरी का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़पने के मामले में सीजेएम ने दो लोगों के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला दुली निवासी इंद्रपाल की ओर से कोर्ट में दायर की याचिका में कहा गया है कि वह नौकरी के संबंध में 24 दिसंबर 2015 को लखनऊ जा रहे थे। ट्रेन में जनपद सीतापुर थाना हरगांव क्षेत्र गांव ताहपुर कटियारा निवासी रमाकांत वर्मा व ओमप्रकाश वर्मा से मुलाकात हो गई। बातचीत के दौरान दोनों ने उन्हें स्काउट गाइड कोटे से टीसी के पद पर उनकी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। इस पर वह झांसे में आ गए। 26 दिसंबर को उन्हें फतेहगढ़ स्टेशन पर दो लाख रुपये दे दिए। पांच जनवरी 2016 को उसे मेडिकल परीक्षण के लिए लखनऊ बुलाया। इस दौरान आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद उसे रेलवे की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने को कहा। कुछ दिन बाद उससे दो लाख रुपये और ले लिए। आरोपियों ने उन्हें बताया कि उसका रिजल्ट निकल गया है। नियुक्तिपत्र निकलवाने के नाम पर पुन: दो लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी नियुक्तिपत्र देने के लिए टरकाते रहे। काफी इंतजार के बाद शक होने पर उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

chat bot
आपका साथी