खराब लोडर के चलते हजारों लोग घंटों पुल पर लटके

शमसाबाद, संवाद सूत्र : ढाईघाट पर गंगा की पहली धार पर बने पेंटून पुल पर लोडर खराब होने से पुल पर जाम

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:04 PM (IST)
खराब लोडर के चलते हजारों लोग घंटों पुल पर लटके

शमसाबाद, संवाद सूत्र : ढाईघाट पर गंगा की पहली धार पर बने पेंटून पुल पर लोडर खराब होने से पुल पर जाम लग गया। दोनों ओर ट्रैक्टर, जीप व कारों की लंबी लाइन लग गयी। पुलिस के न पहुंचने व ठेकेदार के कर्मचारियों के वसूली में मशगूल रहने से जाम में फंसे बच्चों व महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा। बाद में लोगों ने खुद ही लोडर को किसी प्रकार किनारे कर रास्ता खोला। मेले में तैनात उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण ने बताया कि मेले में फोर्स की कमी के कारण कठिनाई हो रही है। फोर्स के पहुंचने तक जाम खुल गया था। माघ माह के अंतिम रविवार को गंगा तट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही। खिलकर निकली धूप में लोगों ने गुलाबी हुए मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। महिलाओं व बच्चों की भी खासी भीड़ रही। गंगा के दोनों तटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। आश्रमों में भंडारे का आयोजन किया गया। मथुरा के कलाकारों ने कृष्ण जन्म व रासलीला का मंचन कर दर्शकों का मन मोहा। कायमगंज की पूर्व पालिकाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल व उनके पति सत्यप्रकाश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल रस्तोगी व मुन्ना लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

डूबते बालक को नाविक ने बचाया

शमसाबाद : जनपद शाहजहांपुर थाना कलान क्षेत्र के गांव खलिया नगला निवासी सदावीर रविवार को ढाईघाट गंगा तट पर परिवार के साथ स्नान कर रहे थे। इसी बीच उनका नौ वर्षीय पुत्र प्रदीप गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। बालक को डूबते देख पास में ही नाव चला रहा सलमान गंगा में कूद गया। नाविक सलमान ने प्रदीप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

chat bot
आपका साथी