जरदोजी कारखाने में तोड़फोड़

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जरदोजी कारीगरों की हड़ताल के पांचवें दिन गुरुवार को कारीगरों ने कारखानो

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:23 AM (IST)
जरदोजी कारखाने में तोड़फोड़

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जरदोजी कारीगरों की हड़ताल के पांचवें दिन गुरुवार को कारीगरों ने कारखानों में तोड़फोड़ कर जरदोजी के कपड़े फाड़ दिये। विरोध में कारखाने में काम कर रहे कारीगर ने कैंची मारकर कारखाना बंद कराने आये कारीगर को कैंची मारकर घायल कर दिया। कारीगरों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को हटाया।

हड़ताली कारीगर नारेबाजी करते हुये मोहल्ला भीकमपुरा(नक्कारचियान) में शराफत हुसैन भोले के पुत्र लाड़ले के कारखाने में पहुंच गये। कारखाने में एक कर्मचारी काम कर रहा था। हड़ताली कारीगरों ने काम होते देखकर जरदोजी के लिये अड्डे पर लगा दुपट्टा फाड़ दिया। अन्य अड्डे भी उलट दिये। कारखाना मालिक के समर्थकों ने विरोध किया। हाथापाई व मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने हड़ताली कारीगर मोहल्ला अमीन खां निवासी हरिकिशन सक्सेना पर कैंची से हमला कर दिया। इससे हरिकिशन घायल हो गया। कारीगरों ने जमकर हंगामा किया। घायल कारीगर को लेकर भीड़ मऊदरवाजा थाने पहुंची। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये कारीगरों ने थाने में जमकर बवाल किया। थानाध्यक्ष राघवन कुमार ¨सह ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर कारीगरों को शांतकर वापस भेज दिया। कारीगरों ने मोहल्ला कटरा बख्शी, भीकमपुरा झंडातल्ला में घूम-घूमकर कारखाने बंद कराये। मोहल्ला कटरा बख्शी में कारीगर जब्बार उर्फ भोले खां के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जब्बार ने आरोप लगाया कि कारखाना मालिक के इशारे पर उस पर हमला किया गया। मोहल्ला घोड़ा नखास, मनिहारी, बंगशपुरा कोहना, खटकपुरा, छोटी गढ़ी, बड़ी गढ़ी के भी जरदोजी कारखानों में पांचवें दिन भी ताले लगे रहे। हड़ताली कारीगरों ने कारखानों में निगरानी रखी।

chat bot
आपका साथी